(छत्तीसगढ़ से प्रभात दास की रिपोर्ट)
चरचा कोरिया छत्तीसगढ़, एस,इ,सि,एल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत चरचा आर,ओ, एटक कार्यालय नेपाल गेट स्थित कनाडा में श्रमिक संगठन के वरिष्ठप्रतिनिधि साथ ही कामगारों के बीच मनाया गया।
कार्यक्रम में महेश यादव, रियाज अहमद, रामेश्वर प्रधान, सुरेंद्र सिंह, मेथी दादा, उत्तम कुमार, सीभा प्रसाद, अन्य कामगारों के साथ मिष्ठान वितरण कर स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कई कामगार पदाधिकारी उपस्थित रहे।














