मथुरा, 9 सित.। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, प्रदेशउपध्यक्ष भूदेव प्रसाद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, रविंद्र कुमार शर्मा, एम एल चतुर्वेदी शामिल रहे ने उप जिलाधिकारी से मिलकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जनपद मथुरा के द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों के बारे मे जानकारी ली और वृन्दावन रोड स्थित बिरला मंदिर की धर्मशाला में बनाये गए बाढ़ पीड़ित कण्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरिक्षण किया। एस डी एम न्यायिक सदर सुशील कुमार सिंह से मिलकर उनके साथ बाढ़ पीड़ितों को मथुरा प्रशाशन द्वारा दी जा रही सुविधा की जानकारी प्राप्त की! उक्त टीम में बाढ पीड़ितों में मुकेश कुमार शर्मा पुत्र श्री गंगा प्रसाद शर्मा निवासी राधा कृष्ण वाटिका मथुरा, विजय वर्मा पुत्र श्री सेवतीलाल वर्मा, हरिश्चन्द्र पुत्र राम कुमार, अशोक कुमार पुत्र नाथथी लाल निवासी राधा किशन वाटिका मथुरा! महेश कुमार पुत्र उदय वीर सिंह निवासी नौ झील मथुरा से संपर्क किया जिसमे उन्होंने बताया कि यहाँ इस कैंप में रह रहे सभी व्यक्तिओ को नाश्ता व भोजन समय से मिल रहा हैं तथा समय व स्थान को देखते हुए यहाँ ठरने की व्यवस्था भी लगभग ठीक हैं लेकिन हम लोगो को अपने मकान दुकान तथा खेती आदि की चिंता हर समय बनी रहती हैं! फिलहाल हम अपने परिवार सहित यहाँ ठीक तरह से रह रहे हैं! पीड़ितों की बात पर श्री नित्या नन्द शर्मा व श्री भूदेव प्रसाद शर्मा ने एस डी एम से अनुरोध किया कि आपदा पीड़ित लोगो के मकान आदि की देख रेख के लिए भी कोई ठोस कार्यवाही की जाए!!

1 thought on “बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एंटी करप्शन मूवमेंट का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम न्यायिक सदर मथुरा से मिला”
प्रभु जी राधे-राधे जी अति सराहनीय कार्य किया है जी धन्यवाद जी राधे-राधे जी