भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मेरठ के अध्यक्ष चुने जाने गए संजय शर्मा
मेरठ, 8 सितंबर। आई. एम. ए. हॉल में आयोजित “बरगद की छांव में” की पारिवारिक सभा में संजय शर्मा जी को सर्वसमति से (अध्यक्ष) चुना गया।
सम्राट शाखा परिवार की ओर से आदरणीय संजय शर्मा जी के अध्यक्ष चुने जाने पर शाखा सदस्यों ने, एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के सदस्यों ने और एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमकार गुप्ता ने संजय शर्मा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी है और मतदाताओं का आभार व्यक्त कया है।
*रेनू अग्रवाल (शाखा सचिव)*