ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

32वा वैश्य मेधावी छात्र छात्रा अभिनंदन समारोह 9नवंबर को

मेरठ, 26 अगस्त। वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत के अध्यक्ष श्री सुशील कृष्ण गुप्ता के निवास एच 292 शास्त्री नगर में संपन्न हुई बैठक में अध्यक्ष श्री सुशील कृष्ण गुप्ता ने बताया कि  32 वाॅ मेधावी वैश्य छात्र छात्रा अभिनंदन समारोह 9 नवंम्बर को बालॆराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, डी ब्लॉक शास्त्री नगर में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री गोविल  रहेंगे इसमें अध्यक्ष श्री सुशील कृष्ण गुप्ता ने बताया कि हाई स्कूल व इन्टर मीडिएट यूपी बोर्ड मैं 60% से ऊपर सीबीएसई बोर्ड में 75% से ऊपर अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक कुमार मित्तल व कार्य महिला संयोजका श्रीमती गीता जिंदल, श्रीमती गीता गर्ग कोषाध्यक्ष, सुशील राजवंशी, अजय गुप्ता, सुशील गर्ग उपमहामंत्री, प्रवीण कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, अमित अग्रवाल, सुशील कुमार भट्टे वाले, श्रीमती प्रभा गुप्ता, श्रीमती सरिता गुप्ता पूर्व पार्षद, प्रदीप वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, राजीव गोयल, मनमोहन अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

यह जानकारी महामंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने दी।

 

Leave a Comment

Latest News