,चरचा कोरिया छत्तीसगढ़(प्रभात दास की रिपोर्ट)
बैकुंठपुर, 1 नवम्बर – आज एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में कोल इंडिया लिमिटेड के एक्कावनवी स्थापना दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री बी. एन. झा द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में श्री बी. एन. झा ने कोल इंडिया परिवार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संगठन के गौरवशाली इतिहास और इसकी सामाजिक प्रतिबद्धता को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि—
प्रत्येक कर्मचारी को कोल इंडिया के मूल मूल्यों – ईमानदारी, प्रतिबद्धता, नवाचार, सहानुभूति एवं सहयोग – को अपने कार्य और व्यवहार में अपनाना चाहिए।
कार्यस्थल के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों की खुशहाली और सुरक्षा का ध्यान रखना भी उतना ही आवश्यक है, क्योंकि परिवार ही हमारी ऊर्जा का आधार है।
उन्होंने सभी कर्मचारियों से पर्यावरण संरक्षण और हरित खान प्रबंधन की दिशा में सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया।
श्रीबी,एन झा ने यह भी कहा कि हर अधिकारी एवं कर्मचारी को स्थानीय समुदायों, सहकर्मियों और सभी हितधारकों के साथ नैतिक, पारदर्शी एवं सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार बनाए रखना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय महाप्रबंधक द्वारा पदोन्नति प्राप्त कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पदोन्नति न केवल उपलब्धि का प्रतीक है, बल्कि यह नई जिम्मेदारियों और बड़े लक्ष्यों की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा भी है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कोल इंडिया स्थापना दिवस को अत्यंत उत्साहपूर्वक मनाया। समारोह के दौरान सभी ने एकजुट होकर संगठन की प्रगति और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चरचाआर,ओ, सह क्षेत्र प्रबंधक संजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक ददन राम, हीरा सिंहविभागाध्यक्ष मानव संसाधन श्री गौरव दुबे ने बताया कि बैकुठपुर क्षेत्र में कुल 117 कर्मचारियों को पदोन्नत/ चयन किया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों को श्री बी एन झा, महाप्रबंधक बैकुठपुर क्षेत्र के द्वारा मिष्ठान पैकेट के साथ पदोन्नति आदेश प्रदान किया गया।













