ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

हाजीपुर, 18 नव.। हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को मारपीट में घायल महिला जब इलाज के लिए आई तो उसके साथ राजनीतिक प्रतिद्वंदी जैसा व्यवहार किया गया।महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उसका इलाज करने से मना करते हुए कहा कि नीतीश को वोट दिया है, नीतीश कुमार से ही अपना इलाज करवाओ।

जानकारी के मुताबिक महनार प्रखंड के लावापुर नारायण पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी सुमन देवी अपना इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार आई थी। महिला का कहना था कि उसका देवर मुकेश पासवान नशा करता है वह हमेशा नशे में घर आकर उसके साथ मारपीट करता है। महिला का कहना था कि उसके देवर ने उसके साथ मारपीट किया है, जिससे वह जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंची थी.

महिला ने अस्पताल के बाहर आकर आरोप लगाया कि वह जब इलाज के लिए पहुंची तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा कि हम तुम्हारा इलाज नहीं कर सकते है. तुम्हारा इलाज नीतीश कुमार करेंगे, वोट नीतीश कुमार को दिए हो. महिला ने जवाब देते हुए कहा कि पैसा एक जात को नहीं बल्कि हर जात को मिला है. तब जाकर उसे एक सूईं लगाई गई.

महिला का बयान वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार की चिकित्साधिकारी डॉ अलका ने बताई की उक्त मामले की जांच चल रही है. जांच में जो भी दोषी पाए गए स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सक पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment

Latest News