ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल चर्चा में संविधान संबंधित सामान्यज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन

हिंद विद्यालय में राष्ट्रीय विधि दिवस का आयोजन.चरचा, कोरिया छत्तीसगढ़,

संविधान की जानकारी से अवगत हुए छात्र-छात्राएं……..

चरचाकेहिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुंठपुर के सौजन्य से राष्ट्रीय विधि दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को भारतीय संविधान, उसके उद्देश्यों एवं नागरिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समीर कुजुर, जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बैकुंठपुर, श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरिया, अजय कुमार सिंह चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, श्रीमती किरण सोनी ,रोहित बड़ेरिया ,दीपक कुमार वैद्य , शशि भूषण राय प्राचार्य, हिंद विद्यालय तथा नीरज गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्काउट-गाइड के वरिष्ठ प्रशिक्षक सुनील कुमार बड़ा एवं उनकी टीम ने अतिथियों को स्काउट का स्कार्फ पहनकर व भलाई की गाँठ लगाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का *पुष्पगुच्छ* से स्वागत किया गया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि न्यायाधीश समीर कुजुर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं नागरिकों को संविधान की उद्देशिका से अवगत कराते हुए उसका सामूहिक वाचन कराया।
उन्होंने कहा—हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय… विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता औरअखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवंबर को एतत् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

अजय कुमार सिंह, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल ने कहा कि
संविधान केवल कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि यह भारत के हर नागरिक को समान अधिकार, न्याय और सम्मान का भरोसा देता है। विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझें। जागरूक नागरिक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करते हैं

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विद्यालय मे संविधान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार मेघा मिश्रा द्वितीय पुरस्कार – आर. ए. अंशु
व तृतीय पुरस्कार – कुमारी भूमिका

को मुख्य अतिथि समीर कुजूर जी के द्वारा द्वारा पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्रीमती मंजू केवट ने किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक जयदेव पांडे, मिंटू सर, राजाराम देवांगन श्रीमती निशा राय,शिल्पी सरकार, निशांत आरा, कौसर सक्रिय रूप से उपस्थित रहे .

Leave a Comment

Latest News