दिनांक 19-10- 2025 में तेज घड़ी चौराहे पर हुए सत्यम रस्तोगी तथा बिकुल चपराना प्रकरण पर आज भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं व्यापारी समाज के सभी सम्मानित संगठन एवं गुर्जर समाज की तरफ से संयुक्त गुर्जर परिसंघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण तथा जो चार बच्चे जेल में बंद हैं उनके परिवारों के सदस्य सभी ने आज सर्किट हाउस मेरठ में बैठकर दोनों पक्षों का समझौता कराया दोनों पक्षों ने समझौता खुशी-खुशी स्वीकार किया जो दो समुदायों के बीच जातीय तनाव चल रहा था वह आज समाप्त हो गया बहुत खुशी की बात है संयुक्त गुर्जर परिसंघ का इसमें विशेष योगदान रहा समझौते में शामिल रहे मेरठ लोकसभा से सांसद आदरणीय अरुण गोविल जी मेरठ कैंट से विधायक आदरणीय अमित अग्रवाल जी महापौर आदरणीय हरिकांत अहलूवालिया जी महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी जी जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा जी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज जी विनीत शारदा जी कमल दत्त शर्मा जी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक जी व्यापार संगठन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता जी जय करण गुप्ता जी पवन मित्तल जी राकेश रस्तोगी जी संयुक्त गुर्जर परिसर की तरफ से भोपाल सिंह गुर्जर श्री वीरेंद कुमार जी जगदीश पुट्ठा जी नवाब सिंह लखवाया जी विपिन भड़ाना की सदस्य जिला पंचायत नितिन प्रमुख जी भारत भड़ाना पार्षद किसान नेता मा0 रणपाल सिंह जी काजीपुर आदि उपस्थित रहे














