खुर्जा, 10 सित.। एंटी करप्शन मवमेंट भारत के खुर्जा की टीम ने धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी दी 350 वीं शहीदी पर्व नू समर्पित आसाम तो चल रही यात्रा का स्वागत पूरे उत्साह, श्रद्धा भाव और उमंग से किया। यह पवित्र यात्रा 10 सितंबर नू वाया हापुड़, बुलंदशहर , खुर्जा अग्रवाल कट पर पहुंची फिर RR ऑटो बस स्टैंड होती हुई अलीगढ़ चुंगी पर पहुंची जहां पर एंटी करप्शन मूवमेंट भारत की खुर्जा टीम द्वारा संगत का स्वागत किया गया।
एंटी करप्शन मूवमेंट भारत की खुर्जा टीम के द्वारा किए गए इस सेवा भाव के इस कार्य की पूरे खुर्जा में चर्चा है।