सहारनपुर, एंटी करप्शन टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि सीएमओ सहारनपुर के आफिस में मेडिकल क्लेम सैटल करने की ऐवज में डीलिंग बाबू ने 25 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की है।
स्टोर कीपर के पद पर तैनात बाबू वरिष्ठ सहायक लिपिक का कार्य भी देख रहा था। उसने एक मेडिकल क्लेम पास करने के लिए मृतक के पुत्र से 25 हजार रुपए का सुविधा शुल्क मांगा था जिस पर मृतक आश्रित सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम को सूचना दी और उसे रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार करा दिया।













