ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

दुर्गा पूजा से पहले कोयला कामगारों को मिले बोनस

(छत्तीसगढ़ से प्रभात दास की रिपोर्ट)

दुर्गा पूजा से पहले कोयला कामगारों को बोनस देना होगा, चरचा कोरिया छत्तीसगढ़ प्रतिवर्ष की भती इस वर्ष भी सालाना बोनस का बैठक 22 सितंबर को रखा गया था परंतु कोलकता हाई कोर्ट ने 22 सितंबर को मनीकरण कमेटी की बैठक को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया हे, इस कारण श्रमिक संघ सीटू एटक श्रमिक संगठन साथ में भारतीय कोयला मजदूर संघ बीएमएस कोल इंडिया प्रबंधन से मांग किया है कि दशहरा के पूर्व₹100000 कोयला कामगार को अग्रिम भुगतान करें, एटक श्रमिक संगठन के अजय विश्वकर्मा ने, जानकारी देते हुए बताया कि आज एटक, सीटू ने सभी खदान मुहाडेपर धरना प्रदर्शन किया गया, सूत्र के मुताबिक 29तारीख को फिर बैठक हो सकता है कोयला कामगार साथ में ठेका में काम करने वाले मजदूर काफी आक्रोशित है उनका कहना है कि 22 तारीख से पहले मीटिंग क्यों नहीं रखी गई प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा अष्टमी नवमी को बोनस का वितरण किया जाता है जबकि इससे पहले कामगारों द्वारा अपने परिवार के लिए खरीदारी करते हैं, परंतु अफसोस की बात है श्रमिक नेता इससे पहले बैठक क्यों नहीं करते अगर समय रहते बोनस का भुगतान नहीं हुआ तो अगले कदम हड़ताल की ओर जा सकता है

Leave a Comment

Latest News