रिश्वत लेने का आरोपी ग्राम सचिव
उत्तर प्रदेश के बदयूं जिले में बिसौली इलाके के आसफपुर ब्लॉक पर तैनत ग्राम सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बदायूं जिले की एंटी करप्शन टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि बिसौली इलाके के आसफपुर ब्लाक पर तैनात ग्राम सचिव ने कारगिल योद्धा और पूर्व फौजी से कोटा प्रस्ताव के नाम पर 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसमें से रुपए 5000 की टॉकिंन मनी लेते ग्राम सचिव को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।