मथुरा, 23 जुलाई। हंसराज नगर कॉलोनी एक देसी दारू बेचने वाले की दुकान खुली है जिस पर 24 घंटे नाबालिग़ बच्चे देसी दारू बेचते देखें जा सकते हैं। क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है और प्रशासन की मिली भगत से बेची जा रही है जिस कारण शिकायत करता की भी कोई सुनता नहीं।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इस दुकान का कोई लाइसेंस नंबर भी नहीं है। यह भी मालूम नहीं है कि यह किसकी फर्म है, किस नाम से है और कौन इसका मालिक है।
शिकायतकर्ता एंटी करप्शन मूवमेंट के प्रदेश प्रभारी का आरोप है कि इस संबंध में आबकारी अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। शिकायत करता ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाए।














