ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया के चुनाव मेंप्रविंद सिंह जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित

एसीएम भारत न्यूज़, छत्तीसगढ़ की ओर से प्रभात दास की रिपोर्ट।

चरचा, कोरिया छत्तीसगढ़, कोरिया जिला जर्नलिस्ट प्रेसक्लब कोरियाप्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया) की नई कार्यकारिणी को लेकर सोमवार को पत्रकार भवन प्रेमाबाग बैकुंठपुर में निर्वाचन हुआ। पर्यवेक्षक/ निर्वाचन अधिकारी रंजीत सिहं अध्यक्ष एमसीबी प्रेस क्लब मनेंद्रगढ़ और प्रवीण निशी अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ मनेंद्रगढ़ की उपस्थिति में चुनाव कराया गया है। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार उत्तम कश्यप नवभारत ब्यूरो चीफ ने पर्यवेक्षक/चुनाव अधिकारी के समक्ष पुरानी कार्यकारिणी को नई कार्यकारिणी में रिपीट करने प्रस्ताव रखा। जिसका वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह ने समर्थन किया। चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पर्यवेक्षक/चुनाव अधिकारी ने उपस्थित सदस्यों से रायमशुमारी की। इस दौरान सबकी सहमति होने पर सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को नई कार्यकारिणी के रूप में रिपीट करने कार्रवाई की गई। बैठक में पर्यवेक्षक/चुनाव अधिकारी ने रिपीट करने नए कार्यकारिणी कीघोषणा की और बेहतर कार्य करने शुभकामनाएं दी। ये हैं पदाधिकारी कार्यकारिणी में बदलाव हो सकता है। जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया में पुरानी कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रवींद सिंह, उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता व सराफल अली, सचिव योगेश चंद्रा, कोषाध्यक्ष अरुण जैन, सह सचिव दीपक सिंह चौहान और ५ कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित थे। जिनको अगले कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी के रूप में पर्यवेक्षक/चुनाव अधिकारी ने रिपीट करने घोषणा की है। इस दौरान कृष्ण विभूति तिवारी ब्यूरो चीफ अंबिका वाणि, नूरजहां खातून, जूही खान के नाम से जाना जाता है, अनवर आलम, रवि शर्मा, प्रभात दास, एसीएस भारत न्यूज़,राजू खान, राजीव मिश्रा, दैनिकभास्कर, संत कुमार जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह हरिभूमि मार्केटिंग, अंकित अग्रवाल हरिभूमि चर्चानीरज गुप्ता, अंबिकावाणि प्रकाश शर्मा, नवभारत चर्चा,राज कुमार जायसवाल, हर्षित लकड़ा, अजय ठाकुर, हरिभूमि राहुल सिंह, आदित्य गुप्ता, कमरू निशा, सरवर अली सहित कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे सभी ने अध्यक्ष जी को पुनः निर्वाचित होने पर फूलमाला गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया गया, रणजीत सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों का अध्यक्ष के प्रति सहयोग रहना चाहिए प्रवीण निशि ने कहा कि कोरिया जिला के पत्रकार बंधु हर समय अध्यक्ष जी का साथ देंगे कोरिया जिला छत्तीसगढ़ प्रदेश का साथी हि कोरिया जिला का नाम रोशन करेंगे अध्यक्ष परविंद सिंह ने अपने संबोधन में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

Leave a Comment

Latest News