ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

डॉक्टर महेश मिश्रा और श्रुति मंगतानी को किया गया सम्मानित

(प्रभात दास की रिपोर्ट)

डाक्टर महेश मिश्रा और श्रुति मंगतानी का 15 संस्थाओं ने एक मंच पर किया सम्मान। यह सम्मान चाचा कोरिया छत्तीसगढ़ के एमसीबी प्रेस क्लब के पत्रकार भवन में किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डाक्टर महेश मिश्रा (नगर सैनिक यातायात विभाग कोरिया) का सम्मान आज एमसीबी जिला प्रेस क्लब के पत्रकार भवन में किया गया इससे पहले भी एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ओमकार गुप्ता जी के हाथों राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से उत्तर प्रदेश मेरठ में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर महेश मिश्रा , विशिष्ट अतिथि श्रुति मंगतानी , समाजसेवी गौतम दुग्गड़ , संजीव गोयल , डाक्टर तेजकांत सोनकर , जिला जनर्लिस्ट प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष प्रविंद्र सिंह थे जबकि अध्यक्षता एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने की । सम्मान समारोह में एमसीबी जिला प्रेस क्लब के अलावा मनेन्द्रगढ़ की कई संस्थाओं ने किया जिसमें प्रबल स्त्री फाउंडेशन , लायंस क्लब प्राइड , प्राइवेट स्कूल एसोशियेशन , ग्रीन वैली फाउंडेशन , योग सेवा समिति

, कैट संस्था , छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज

, राइस मिल एसोसिएशन, लायंस क्लब , रेडक्रास सोसायटी, युवा साथी फांउडेशन , मारवाड़ी तेजस्वनी शाखा और कोरिया महिला गृह उद्योग जनकपुर ने किया । इस अवसर पर 12 वी बोर्ड में छत्तीसगढ़ की टॉपर बेटी श्रुति मंगतानी को भी एमसीबी जिला प्रेस क्लब और मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ ने सम्मानित किया । कार्यक्रम के पश्चात डाक्टर महेश मिश्रा ने पत्रकार पार्क में वृक्षारोपण भी किया ।

 

कार्यक्रम का संचालन एमसीबी प्रेस क्लब के संयोजक सतीश गुप्ता ने और आभार प्रदर्शन मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने किया ।

Leave a Comment

Latest News