ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

ईद ए मिलाद उन नबी के जन्म दिन के अवसर पर अनुयायियों ने निकाली शोभायात्रा

चर्चा कोरिया छत्तीसगढ़ से प्रभात दास की रिपोर्ट

चरचार्कोरिया। छत्तीसगढ़, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के चरचा के द्वारा विशाल जुलूस का आयोजन,र्इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को नगर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के घरों और मोहल्लों में झंडा लगाया गया, औरचहल-पहल का माहौल रहा। जामा मस्जिदचरचा में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए। मोलाना कारी शकील की अगुवाई में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर शराफत अली, सचिव शहादत, कमेटी के अन्यसदस्यों मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की। इसके पश्चात जामा मस्जिद से कतारबद्ध और अनुशासित ढंग से जुलूस प्रारंभ हुआ। जुलूस में शामिल लोग नारे-तकबीर अल्लाह उव अखवर लगाते हुए पैगंबर की शिक्षाओं को याद दिला रहे थे।यह जुलूस अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदस्यों के द्वारा सुरक्षित वातावरण मेंमस्जिद से निकलकर राजीव गांधी चौक मुख्य मार्ग होते हुए, सुभाष नगर चौक पहुंचा। पूरे रास्ते जुलूस में शामिल महिलाएं, पुरुष और बच्चों का उत्साह देखने देखने को मिला। जगहजगह रास्ते ,पानी कि व्यवस्था रही।अंजुमन इस्लामिया कमेटी के नौजवानों द्वारा बिरयानी, ठंडा, नाश्ता, मीठा, पानी और शरबत की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस वजह से पूरा माहौल भाईचारे और आपसी सद्भाव का प्रतीक बना रहा।इस अवसर पर जामा मस्जिद के इमाम कारी शकील, रजावल मुस्तफा, जियाउल कमर और हाजी मोलाना नोशाद आलम ने बताया कि मिलाद-उन-नबी इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है। यह दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्म और निधन दोनों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि पैगंबर की शिक्षाएं इंसानियत, भाईचारा और सच्चाई का संदेश देती हैं, जिन पर चलकर ही समाज में शांति कायम रह सकती है।इस्लामिक परंपरा के अनुसार सुन्नी समुदाय 12 रबी-उल-अव्वल को और शिया समुदाय 17 रबी-उल-अव्वल को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाता है। इस साल यह पर्व 26 अगस्त की शाम से शुरू होकर 4 सितंबर देर रात तक चला,5 सितंबर की को विशाल जुलूस के साथ समाप्त हुआ। पैगंबर मोहम्मद का जन्म 8 जून 570 ईस्वी को मक्का (सऊदी अरब) में हुआ था।इस मौके पर नगर । अंजुमन इस्लामिया कमेटी के भोलानाथ रजावल मुस्तफा ने कहा कि यह पर्व पैगंबर मोहम्मद के बताए रास्तों पर चलने और उनके संदेशों को जीवन में उतारने का संकल्प लेने का दिन है।ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का यह भव्य जुलूस नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारे और एकता का अनोखा परिचय देता है जुलूस में काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए, सुरक्षा व्यवस्था में चर्चा थाना प्रभारी प्रमोद पांडे उनके सहयोगी पूरे रास्ते भर सुरक्षा का इंतजाम किया गया नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री सचिन मलिक, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु मुदली ने शुभकामनाएं दी

Leave a Comment

Latest News