चरचा कोरिया छत्तीसगढ़, एस,इ,सि,एल, बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत चर्चा माइन आरो मैं संचालित वातानु कुलित कैंटीन में सेल्समेन इंचार्ज रामबली अपने 35 साल सेवा देते हुए आज सेवानिवृत हुए, सर्वप्रथम कलरी मैनेजर सिमरजीत सिंह ने शाल श्रीफल फूल माला पहनकर स्वागत किए, उसी क्रम में तिवारी साहब ने माला पहनकर स्वागत किया, खान प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि 35 साल लगातार कैंटीन में सेवा देते हुए आज वह सेवा से अवसर लिए हैं कैंटीन को अच्छी तरह से चलाया जिस कैंटीन में कोयला राज्य मंत्री से लेकर कोल इंडिया चेयरमैन ,अध्यक्ष एस,इ,सी,एल तक उसे कैंटीन में आ चुके हैं देखा जाए तो पूरे,एस,इ,सी,एल वातानुकुलित कैंटीन शायद नहीं है, कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद रियाज, बृजनंदन, सुरेश कुमार, राहुल सेठ, राहुल सिंनाहा , धर्मवीर सिंह, सूरज कुमार, निछर, सुरेश कुमार साहू, परदेसी, बिरनबाई, महेंद्र, शहीत काफी संख्या में कामगार उपस्थित रहे
