हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम की छात्र ने जे,इ,इ मे स्थान बनाया, चर्चा कोरिया छत्तीसगढ़ हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र विकास पलहे स्कूल का नाम रोशन करते हुए जे,इ,इ, मेंनस 12वी पास कर 2024मेअपना स्थान बनाते हुए हिंद विद्यालय के नाम रोशन किया विद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षत्री विद्यालय के परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी कार्यक्रम के दौरान स्कूल के उनके माता-पिता रामबुक्षपलेहे मैं बताया कि हिंद विद्यालय में अध्ययन करते हुए मेरा लड़का आज इस शिखर पर पहुंचा है मैं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देता हूं और भी बच्चे इस विद्यालय से पढ़कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे विद्यालय के परिवार की ओर से सभी अभिभावक से निवेदन है कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें शिक्षक शिक्षाती विशेष सहयोग रहा














