ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

श्रमिक दिवस के अवसर पर चर्चा के शर्मवीर स्टेडियम में कवि सम्मेलन का आयोजन

छत्तीसगढ़ के चर्चा कोरिया से प्रभात दास की रिपोर्ट

चरचा कोरिया छत्तीसगढ़ के श्रमवीर स्टेडियम में गुरुवार की रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस कवि सम्मेलन में देश भर से आए हुए कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कवि सम्मेलन में मंच संचालन नरेन्द्र मिश्र धड़कन छत्तीसगढ़ और राधेश्याम मिश्र कानपुर ने किया। कवियों में धर्मेश अविरल फरीदाबाद, विनोद राजयोगी आगरा, दिनेश देहाती, लक्ष्मण नेपाली नेपाल, दिनेश गुक्कज प्रतापगढ़, लता शबनम बालाघाट और अतुल उपाध्याय जी सीधी ने अपनी कविताओं से सबको आनंदित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र बीएन झा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सह क्षेत्र प्रबंधक जितेंद्र कुमार रहे। उन्होंने सभी कवियों का शाल, श्रीफल और माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खान सुरक्षा अधिकारी एम आर मांडवी ने की। उन्होंने अपनी कविता से सभी कवियों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम का आयोजन एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा कॉलरी में किया गया था। यह आयोजन एसईसीएल में काम कर रहे कामगारों के एक दिन के वेतन से किया जाता है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।कार्यक्रम में दर्शकों ने कवियों की कविताओं का भरपूर आनंद लिया और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। नेपाल से आए हुए कवि लक्ष्मण नेपाली ने अपनी हास्य व्यंग कविताओं से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।एसईसीएल की यह पहल कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा प्रयास है। इससे न केवल कवियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि दर्शकों को भी कला का आनंद लेने का मौका मिलता है।

Leave a Comment

Latest News