ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

चर्चा आर ओ बेस्ट का नाम रोशन किया कविता ने

प्रभात दास की रिपोर्ट

चर्चा, कोरिया छत्तीसगढ़, वि,सि,सि,एल,धनबाद में आयोजित आल इंडिया रेस्को कॉम्पटीशन वर्ष 2024 जो कि 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक आयोजित रहा ।
उस कॉम्पटीशन में SECL की तरफ से महिला टीम की सदस्य कुमारीकविता नेऔर टीम की भाइस कैप्टन रहते हुए ।
थ्योरी में प्रथम स्थान और फास्टेड कंपटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर के अपना और अपने बैकुंठपुरएरिया और अपने चरचा आर ,ओ, का नाम आल इंडिया स्तर पे रोशन करने के लिए चर्चा वेस्ट में समय पालके पद पर पदस्त कु ,कविता किस्पोट्टा को चरचा आर ,ओ ,के खान प्रबंधक,श्री मान सिमरजीत सिंह और खान सुरक्षा अधिकारी एम,आर, मडावी के द्वारा बतानकुलित जलपान गृह चरचा बेस्ट में स्वागत संवर्धना दिया गया, इससे पहले भी रेस्क्यू कंपटीशन में कविता ने कई खीताब जीता कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद रियाज, ओपी यादव, लैंप रूम इंचार्ज शिवानंद सिंह, छत्रपाल सिंह, राहुल सेठ, वैभव सिंह, गीतेश्वर गुप्ता, मोहम्मद काशिफ, के शेखर राव, सुदीप एक्का, रामबली, रामकुमार, परदेसी, वीरन वाइस, अन्याकाई साथी गण उपस्थित थे, इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी कामगार कु,कवीता को बधाई शुभकामनाएं दिए

Leave a Comment

Latest News