(मथुरा से अश्वनी गौतम की रिपोर्ट)
मथुरा ,12 दिस.। थाना हाईवे पुलिस द्वारा भारी मात्रा में गैर प्रान्त पंजाब की अवैध शराब (McDowell’s No 1 TM मार्का) की 600 पेटी शराब के साथ तस्करी में लिप्त 01 अभियुक्त को परिवहन ट्रक संख्या MH-18BG-1194 के साथ किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अवैध शराब की तस्करी की रोक थाम हेतु अभियुक्तगणों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे द्वारा दिनांक 11/12/2024 को मुखबिर की सूचना (एक ट्रक संख्या MH-18BG-1194 के द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब अग्रेजी मार्का, पंजाब प्रान्त पटियाला से मथुरा आगरा के रास्ते परिवहन कर दूसरे राज्य रायपुर, छत्तीसगढ बिक्री हेतु ले जाना) पर अभियुक्त मन्दीप कुमार पुत्र गुरूनाम सिंह निवासी मोहल्ला मामगढ तहसील समाना मण्डी थाना सदर जिला पटियाला (उम्र करीब 36 वर्ष) को (750ML की 260 पेटी, 375ML की 240 पेटी, 180ML की 100 पेटी कुल 5364 लीटर गैर पंजाब प्रान्त की McDowell’s No 1 TM मार्का मय परिवहन वाहन ट्रक संख्या MH-18BG-1194 के साथ नरौहली चौराहा एनएच 19 पर थाना हाईवे जनपद मथुरा दिनांक 11/12/2024, समय करीब 00.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पूंछताछ में अभियुक्त चालक द्वारा बताया गया कि छिन्दा उर्फ रिन्कू गिल व राहुल भाई उर्फ गोल्डी द्वारा उक्त माल को पटियाला से रायपुर छत्तीसगढ भेजा जा रहा था जिसकी एवज में मुझे भी अच्छा खासा कमीशन देते है और पूरे रास्ते व्हाटसएप काल पर आपस में सम्पर्क में रहते है। रायपुर पहुँचने के बाद इनके द्वारा बताये गये स्थान पर मेरे द्वारा उक्त माल की डिलीवरी दी जाती है। मैं इसके पूर्व भी इन लोगों का माल बताये हुऐ स्थान पर रायपुर छत्तीसगढ में पहुँचा चुका हूँ। पूछताछ के आधार उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त अवैध शराब को ट्रक के अन्दर पुट्टी के कट्टो के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 1155/2024 धारा 318(4)/61(2) बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त मन्दीप कुमार उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
मन्दीप कुमार पुत्र गुरूनाम सिंह निवासी मोहल्ला मामगढ तहसील समाना मण्डी थाना सदर जिला पटियाला (उम्र करीब 36 वर्ष)
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण–*
1. 750ML की 260 पेटी
2. 375ML की 240 पेटी
3. 180ML की 100 पेटी
(कुल 600 पेटी के अन्दर 5364 लीटर गैर पंजाब प्रान्त अग्रेजी McDowell’s No 1 TM मार्का )
4. वाहन ट्रक संख्या MH-18BG-1194 चैसिंस नम्बर MAT54124H1N24442 इंजन नम्बर गेवा591804071त63638431
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय–*
स्थान चौराहा एनएच 19 थाना हाईवे जनपद मथुरा, दिनांक 11/12/2024, समय करीब 00.40 बजे
*अभियुक्त का आपराधिक विवरण–*
मु0अ0सं0 1155/2024 धारा 318(4)/61(2) बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना हाईवे जनपद मथुरा।
अन्य अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1-श्री आनन्द कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे जनद मथुरा
2-श्री ललित कुमार चौकी प्रभारी/उप-निरीक्षक तारसी थाना हाईवे जनपद मथुरा
3-श्री मोनू कुमार उप-निरीक्षक चौकी बालाजीपुरम थाना हाईवे जनपद मथुरा
4-है0का0 1281 पवन कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
5-है0का0 995 अनिल कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
6-है0का0 1212 अजय कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
7-है0का0 1394 प्रदीप कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा
8-है0का0 1181 शैलेन्द्रपाल सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा














