(छत्तीसगढ़ के शिवपुर चर्चा से प्रभात दास की रिपोर्ट)
नगर पालिका शिवपुर चर्चा के अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने स्वयं सड़क पर उतरकर साफ सफाई देखरेखखुद कराया, चरचा कोरिया छत्तीसगढ़, नगर पालिका शिवपुर चर्चा के अध्यक्ष अरुण जायसवाल नेशहर के मुख्य मार्ग में भारी बारिस के कारण रोड में झुके हुए पेड़ो का डागाली छाटने का कार्य एवं गाजर घास निकालने का कार्य साथ ही मच्छर एवं किटनाशक दावाओं का छिड़काव कार्य यूद्ध स्तर किया जा रहा है , हर कॉलोनी में कीटनाशक दवाई छिड़काव की आवश्यकता है इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष को दिया गया है उन्होंने कहा कि सभी कॉलोनी में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जाएगा, पालिका अध्यक्ष ने अब कहा कई जगहों पर नाली जाम होने से घरों में पानी घुस जा रहा है यहां के नागरिकों को सजग होना चाहिए जो कचरा है नाली में ना डालें, कई जगह साफ सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं हो रहा है परंतु नगर पालिका अध्यक्ष शिकायत मिलने के बाद इस कार्य मेंl लगे हुए हैं, उन्हें जानकारी दिया गया कि कई कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहा है बरसात के मौसम में अंधेरा छाया रहता है उन्होंने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र जहां पर लाइट है जल नहीं रहा है उसे सुधार किया जाएगा, नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कहीं भी साफ सफाई बिजली व्यवस्था सड़क की सफाई नहीं होता है हमें शिकायत दर्ज कारण हम युद्ध स्तर पर कार्य करने का प्रयास करेंगे, अध्यक्ष ने कहा कि बिना कुछ किया जय जयकार नहीं होता है मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती है














