ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

नए कार्यालय और पुस्तकालय का किया उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा, 23 अग.। नौएडा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त बीटा 2 ग्रेटर नौएडा स्थित परिसर मे वररिष्ठ नागरिक समाज के नये कार्यालय एवं लाईब्रेरी का उदघाटन दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर के कर कमलो द्वारा हुआ.प्रातः काल मे हवन किया गया.इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समाज के पदाधिकारीगण सर्वश्री रमनपाल सिंह-अध्यक्ष,गिरीश कुमार राघव -महामंत्री, देवेन्द्र कुमार सिहँल- कोषाध्यक्ष,महीपाल सिंह-सयुंक्त सचिव,अवधेश कुमार सक्सेना-प्रभारी पुस्तकालय,टीम ग्राम पाठशाला के सँस्थापक श्री लालबहार, पुलिस उपाधीक्षक मानवाधिकार आयोग, जीएनआईटी ग्रुप के चेयरमैन श्री बी एल गुप्ता,सर्वश्री हुकम सिंह, हरीशचन्द्र गुप्ता,डीके सब्बरवाल, राजेंद्र पुरवार,डीसी तायल,लखी प्रसाद,हरपाल सिंह चौहान,महेंद्र मेरवाना,एके त्रिपाठी,श्रीमति रविप्रभा, श्रीमति कुसुम तोमर,श्रीमति सरोज सिंहल, टीम ग्राम पाठशाला के दर्जनो सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक समाज के सैकडो सदस्य उपस्थित रहे.ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त यह लाईब्रेरी सभी भारतवासियो के लिए निशुल्क है.लाईब्रेरी मे लगभग सभी विषयो की पुस्तके उपलब्ध है. आप सभी का स्वागत है-रमनपाल सिंह,अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक समाज.

Leave a Comment

Latest News