एंटी करप्शन मूवमेंट भारत की गाजियाबाद इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमकार गुप्ता से मिला और वर्ष 2026 के कार्यों का रोड़मैप तैयार किया।
नव वर्ष की पूर्व बेला पर आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को एंटी करप्शन मूवमेंट भारत की गाजियाबाद इकाई के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल संस्था के मेरठ स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचा वहां पहुंच कर प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी सदस्यों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही आगामी वर्ष 2026 में गाजियाबाद इकाई द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आश्वस्त किया कि संस्था की ओर से सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर गाजियाबाद से आए प्रतिनिधि मंडल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। बैठक उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा सभी सदस्यों के लिए स्वादिष्ट मध्याह्न – भोजन की व्यवस्था की गई।
बैठक का संचालन गाजियाबाद जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) श्री आशीष सिमल्टी जी द्वारा किया गया। बैठक में अन्य सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भी अपने विचार एवं प्रश्न प्रस्तुत किए। बैठक में श्री नितिन कंसल जी गाजियाबाद नगर सचिव, श्री मोहित कुमार जिला सचिव, युवा प्रकोष्ठ एवं श्री प्रमोद कुमार चौहान जिला सचिव, गाजियाबाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं उनका गहनता से पालन करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए—
वर्ष 2026 से गाजियाबाद इकाई द्वारा प्रति तिमाही किसी एक पदाधिकारी के कार्यालय/निवास पर बैठक अथवा प्रति माह ऑनलाइन/ऑफलाइन बैठक का आयोजन अनिवार्य होगा।
गाजियाबाद इकाई को और अधिक सशक्त बनाने हेतु नए सदस्यों को संस्था से जोड़ना सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए अनिवार्य किया गया।
इकाई में निष्क्रिय पाए जाने वाले सदस्यों/पदाधिकारियों को नोटिस देकर उन्हें उनके पद से अपदस्थ करने अथवा उनकी सदस्यता समाप्त करने पर पर सहमति व्यक्त की गई।
सभी पदाधिकारियों को फोटो सहित विज़िटिंग कार्ड एवं लेटरहेड बनवाना अनिवार्य किया गया।
संस्था द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर होनहार छात्रों को प्रशंसा पत्र एवं मेडल प्रदान करने पर सहमति बनी जिसके लिए संबंधित स्कूलों से शीघ्र संपर्क कर जानकारी एकत्र करने पर सहमति बनी।
स्कूलों एवं कॉलेजों में छात्रों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने पर विचार-विमर्श किया गया।
यातायात पुलिस के सहयोग से संस्था के बैनर तले यातायात जागरूकता अभियान चलाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि नगर क्षेत्रों अथवा विद्यालय परिसरों में मेडिकल जाँच शिविर लगाने हेतु डॉक्टरों की टीम संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह बैठक संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।















1 thought on “नव वर्ष की पूर्व बेला पर, एंटी करप्शन मूवमेंट गाजियाबाद इकाई के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिला और 2026 का रोड मैप तैयार किया”
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गुप्ता जी के द्वारा किए गए स्वागत के लिए हृदय से आभार धन्यवाद जी राधे राधे जी