कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु
चरचा कालरी, कोरिया, छत्तीसगढ़। प्रभात दास की रिपोर्ट, नगर पालिका शिवपुरचर के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्रीराम विवाहोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। 25 नवंबर मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत अखंड रामायण पाठ से हुई। बुधवार के दिन पाठ के उपरांत विधि–विधान से हवन किया गया, इस आयोजन के उपरांत तत्काल श्री हनुमान वायु महापुराण कथा का मंगलारंभ हुआ।
कथा शुभारंभ के अवसर पर मंदिर परिसर से कथावाचक श्री रामदयाल शरण महाराज जी वृंदावन के मार्गदर्शन में विशाल कलस शाेभायात्रा निकाली गई। छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाते हुए सबसे आगे चल रहे हैं करमा नृत्य दल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इसके पीछे रथ पर सजे भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण एवं वीर हनुमान* की झांकी में स्कूल के बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। ध्वज–पताका लहराते, माथे पर कलश धरे, पीले वस्त्रों में महिलाओं का विशाल समूह जय श्रीराम और जय जय बजरंगबली के नारों से पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का संचार करता दिखाई दिया।
शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए , छठ घाट पहुँची, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कर जल भरा गया। इसके पश्चात कलश यात्रा पुनः हनुमान मंदिर परिसर पहुंची, जहाँ श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया।
मंदिर परिसर में श्री हनुमान वायु महापुराण कथा प्रतिदिन शाम तीन बजे से रात आठ बजे तक आयोजित की जाएगी।साथ ही, 2 दिसंबर को भव्य वृहद् भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
-श्री हनुमान वायु महापुराण कथा सुनने के प्रमुख लाभ…. महाबली बजरंगबली को अष्ट सिद्धि और नवनीत के दाता माना जाता है वह अखंड ब्रह्मचारी अद्वितीय पराक्रमी और श्री राम के परम भक्त हैं हनुमान जी को कलयुग के प्रत्यक्ष देवता कहा जाता है जिनकी उपासना शीघ्र ही फलदाई होती है उनके स्मरण मात्र से वह रोग शोक संकट नष्ट हो जाते हैं रामकाज का विवेक वतुर्भाव से वे हरिभक्त के दुख सुख में सदैव साथ खड़े रहते हैं श्री हनुमान वायु पुराण कथा सुनने से मन, बुद्धि और आत्मा को पवित्रता की अनुभूति होती है जीवन से भय, कष्ट और संकट दूर होते हैं तथा साहस, ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि होती है। हनुमान जी की कृपा से निष्ठा, एकाग्रता, पराक्रम और आत्मविश्वास* बढ़ता है ग्रहदोष, बाधाएँ एवं नकारात्मक ऊर्जा शांत होती हैं। घर–परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है।
श्री हनुमान वायु महापुराण कथा आयोजन समिति के सदस्य राकेश मोदनवाल, शिवचरण पटवा, विनोद सिंह, कमलेश कुमार ,मिथिलेश सिंह ,चंद्र प्रताप तिवारी ,महेंद्र शर्मा ,शिवकुमार मोदी ,नमन सिंह ,रोहित मोदी ,आदित्य, मनीष ठाकुर एवं समस्त सर्व हिंदू समाज शिवपुर चर्चा ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु भक्तजनों से इस धार्मिक आवेदन में पहुंच कर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनने,अपना सहयोग व योगदान प्रदान करने का अनुरोध किया है













