ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

थाना चर्चा कोरिया पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का माल बरामद

24 घंटे में लूटकांड का खुलासा — थाना चरचा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल बरामद। ( प्रभात दास की रिपोर्ट)।

चरचा, जिला कोरिया छत्तीसगढ़। थाना चरचा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर भाकर राम लूटकांड का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई नगदी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

घटना 30 अक्टूबर 2025 की है, जब बिरडावास निवासी भाकर राम पिता डुंगर राम (उम्र 28 वर्ष), जो जलेबी बेचने का काम करता है, दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान व्हीटीसी कॉलोनी, चेरहापारा गली रोड के पास तीन युवकों — रितेश मोगरे पिता सुरेश, साहिल पिता शिवपाल, और चप्पू उर्फ विकास मोगरे पिता सुरेश मोगरे — ने उसे रोककर मारपीट की और जेब में रखे ₹4000 नगद एवं जियो कीपैड मोबाइल फोन लूट लिया।

घटना के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 221/2025 धारा 309(6), 296, 351(2), 3(5) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने 14 अक्टूबर 2025 को पुरानी रंजिश के चलते जैनुद्दीन मंडल, संचालक जोया ज्वेलर्स, चरचा के साथ भी मारपीट की थी।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ₹1900 नगद और लगभग ₹1000 मूल्य का जियो कीपैड मोबाइल बरामद किया है। तीनों को गिरफ्तार कर 1 नवंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त रहे हैं।

इस सफल कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुर्रे के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजेश साहू के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम में उनि अनिल सोनवानी, उनि बालेश्वर महानंदी, सउनि बालकृष्ण राजवाड़े, प्र.आर. अमित त्रिपाठी, शशिभूषण, बृजेश सिंह, आर. राजेन्द्र सिंह सैनिक, जयसिंह, अजय राजवाड़े एवं सैनिक राजेश टांडे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Latest News