ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

भगवान बाल्मिकी प्राकट्योत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाल कर किया प्रसाद वितरण

(एसीएम भारत न्यूज़ प्रतिनिधि)

मुजफ्फरनगर, 7 अक्टू०। भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर टाऊनहाल से विशाल शोभायात्रा शिवचोक होते हुए हनुमान चोक किला मोहल्ला पहुंची तो युवा समाजसेवी सन्नी बिड़ला जी ने ताहरी का प्रसाद वितरण किया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला महासचिव अमित उर्फ बंटी किनौनी जी , सपा नेता सुमित पंवार बारी जी , कद्दावर व्यापारी नेता लवी गोयल जी , वैश्य नेता प्रवीण गुप्ता जी , युवा समाज सेवी सन्नी बिड़ला जी , शिवा टांक जी ने भगवान वाल्मीकि जी मंदिर मे पूजा अर्चना की उसके पश्चात ताहरी के प्रसाद का वितरण किया।

प्रसाद वितरण कार्यक्रम मे भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिला महासचिव अमित उर्फ बंटी किनौनी, सपा नेता सुमित पंवार बारी , युवा व्यापारी नेता लवी , वैश्य नेता प्रवीण गुप्ता जी ने युवा समाजसेवी सन्नी बिड़ला जी , मनी भाई , करण सूद , शिवा टांक, प्रवीण सूद , आदि गणमान्य लोगो को भगवान वाल्मीकि जी प्रकटोत्सव की बहुत बहुत शुभकामनाएं भेट की व सुंदर कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

Leave a Comment

Latest News