एस,इ,,सि,एल बैकुंठपुर क्षेत्र चर्चा आर,ओ नाम रोशन किया अमन,चर्चा कोरिया छत्तीसगढ़, एस,इ,सि,एल बैकुंठपुर क्षेत्र कोरबा में आयोजित,,एस,इ,सि,एल इटर एरिया बॉडीबिल्डिंग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025 मैं बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा,आर,ओ, के कर्मचारी मोहम्मद अमन राजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अमन राजा का,एस,,इ,सि,एल बॉडीबिल्डिंग में उनका चयन हुआ है, अब कोल इंडिया के चयनकिया गया है, अमन राजा को बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा, बधाई शुभकामनाएं दिए हैं, चर्चा आर,ओ, के शह क्षेत्रप्रबंधक संजय कुमार ने अपने कार्यालय में मोहम्मद अमन राजा को सम्मानित किया अमन राजा को बैकुंठपुर क्षेत्र के अधिकारी से लेकर कामगारों तक बधाई शुभकामनाएं दिए चर्चा का इतिहास में कोई कलरी कामगार इतना बड़ा उपलब्धि बैकुंठपुर क्षेत्र के लिए गौरवनितकिया, कार्यक्रम में कई गमान्य नागरिक कामगार उपस्थित रहे इसकी जानकारी अब्दुल्ला रोशन पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी यहां तक की कई फुटबॉल मैच में रेफरी का भूमिका निभा चुके हैं
