ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

सेशन स्मृति गोल्ड कप का शुभारंभ 2 फरवरी से महाजन स्टेडीएम में

छत्तीसगढ़ से प्रभात दास की रिपोर्ट

सेशन स्मृति गोल्ड कप प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 फरवरी से महाजन स्टेडियम में।

चरचा कालरी, कोरिया छत्तीसगढ़,,एस,इ,सी,एल, बैकुंठपुर क्षेत्र,कोल इंडिया के इतिहास में सर्वाधिक वर्षों तक आयोजित होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता का रिकॉर्ड रखने वाले अखिल भारतीय सेशन स्मूतिगोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2024 25 का भव्य आयोजन स्थानीय महाजन स्टेडियम के विशाल प्रांगण में 2 फरवरी 2025 को शुभारंभ हो रहा है,12 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन फाइनल मुकाबला,13 फरवरी 2025 को होगा, इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 12 राज्यों की ख्याति प्राप्त फुटबॉल टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उड़ीसा,कोलकाता मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, अन्य कई राज्य इस टूर्नामेंट में शामिल होते हैं,विदित हो कि चरचा कालरी क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति बेहद लगाव है फुटबॉल को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है,फुटबॉल टूर्नामेंट इस क्षेत्र में एक पर्व के समान मनाया जाता है, टूर्नामेंट के दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहता है विशेष कर महिलाओं की गैलरी देखने लायक रहती है बाहर से आने वाले फुटबॉल टीमों के अनुभवी कई कोच ने कहा की जितनी संख्या में यहां महिला दर्शक उपस्थित रहती हैं उतना हमने कहीं नहीं देखा है दर्शकों की उपस्थिति से खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा आती है और बेहतर खेल का प्रदर्शन होता है यही वजह है कि हम लोग इस टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु उत्सुक रहते हैं चरचा कालरी के कर्मचारी विगत 48 वर्षों से लगातार इस आयोजन हेतु प्रतिवर्ष अपना एक दिन का वेतन सहयोग स्वरूप देते हैं फुटबॉल टूर्नामेंट का यह 49वां वर्ष होगा अर्थात 48 वर्षों के निरंतर आयोजन की उपलब्धि रखने वाली यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य में एकमात्र है देश में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली चद फुटबॉल प्रतियोगिताएं ही बची हैं जिनके आयोजन का इतिहास इतना लंबा होगा फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु बी .एन .झा महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र ,क्षेत्र प्रबंधक चरचा, डॉ अशोक कुमार विराजी उपाध्यक्ष जिला फुटबाल संघ एवं छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ, समस्त श्रम संगठनों का विशेष सहयोग रहता है, साथ ही कामगार प्रबंधन का विशेष सहयोग रहता है

Leave a Comment

Latest News