ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एस सी ई एल बैकुंठपुर क्षेत्र कार्यालय में हुआ विशेष कार्यक्रम

एस,ई,सी,एल ,बैकुंठपुर क्षेत्र कार्यालय में वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम,(प्रभात दास की रिपोर्ट)

चरचा,र्कोरिया छत्तीसगढ़, बंदे मातरम के150 वर्ष पूर्ण होने केशुभ अवसर पर महाप्रबंधकक्षेत्रीय मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैकुंठपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री बी. एन. झा के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कर्मकारों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया और राष्ट्र को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान वातावरण देशभक्ति, उत्साह और गर्व की भावना से परिपूर्ण रहा। श्रीबि,एन, झा ने अपने संबोधन में कहा कि “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी की भावना, मातृभूमि के प्रति समर्पण और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और निष्ठा से करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर सभी विभागों के प्रमुख, अधिकारीगण, कर्मचारी महिला कर्मचारी,तथा श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसकी जानकारी वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक गौरव दुबे ने दिया,कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन सभी को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और एकजुटता की भावना से ओतप्रोत कर दिया कार्यक्रम में काफी संख्या में अधिकारी,कोयला कामगार उपस्थित रहे

Leave a Comment

Latest News