छत्तीसगढ़ से प्रभात दास की रिपोर्ट
चर्चा,र्कोरिया ,छत्तीसगढ़,नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 1 मे नगर पालिका द्वारा बाईपास चरचा से शिवपुर जाने नये रोड का निर्माण कराया गया था। जिसकी पुलिया भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गया। जानकारी के अनुसार पिछले शासन काल में छठ पूजा के दौरान नगर पालिका के द्वारा पिछले वर्ष छठ पूजा के समय आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई सड़क के साथ पुल का निर्माण किया गया था। जो कि चरचा से बाहर मेन रोड एन,एच ,43 कि और जाने वाले मुख्य मार्ग पर रेलवे द्वारा नई लाइन बिछाने कि वजह से मुख्य मार्ग अंडर ब्रिज को बंद किया गया है इसके लेकर चर्चा अंदर बाहर जाने के लिए सभी छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन हेतु चरचा के छठ घाट के रास्ते से होकर आवागमन प्रारंभ किया गया तब दो दिनों के अंदर पिछले वर्ष बनाई गई पुलिया धंस गई।वही ठेकेदार द्वारा इस पुलिया में घटिया निर्माण कर बिल पास करा लिया गया।यह पुल इतना घटिया बनाया गया कि पुल के नीचे रेड नहीं दिख रहा है, यह पुल बिना छड़ कम रेता सीमेंट की मदद से बनाया गया था जो की धंस गया।आज यदि यह बाईपास रोड में तब्दील नहीं होता तो इसका पता भी नहीं चलता।यह पुल सिर्फ कमिशन खोरी की भेंट चढ़ गया। आने जाने वाले वाहनों को डर सा बना है कि कहीं हमारी गाड़ी इस पुल कि घसनाजाए,।इस डर के वजह से कई भारी वाहन इस मार्ग से आना जाना बंद कर दिया है। परंतु दो पहिया या चार पहिया वाहनों में डर सा बना है।वही ठेकेदार द्वारा पुल बना कर अपना बिल पास कर लिया। लोगों का कहना है कि इस पुल को बने अभी एक साल भी नहीं हुआ है और ठेकेदार द्वारा घटिया पुल बना कर आने-जाने वाले लोगों के जान के साथ खेलवाड करने का काम किया है।रात 12 बजे कि ट्रेन पकड़ने व छोड़ने जाने वाले अभी इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं परन्तु नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा इस घटिया पुल को बनाकर जान जोखिम में डाल दिया है।वही रात मे यह रोड एक तरफ अंधेरा में रहता है और दुसरी तरफ पुल धंस गया है।यह देखने कि बात है।आम नागरिकों का कहना है कि वर्तमान शासनकाल में क्या नगर पालिका प्रशासन इसकी उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्यवाही करेगा।अब देखना यह है कि नगर पालिका इस पर जांच कर कब कार्यवाही करेगी।कहीं यह भी कमिशन कि भेंट चढ़ नाजाए दिखावे के लिए पूर्व शासन काल में ऐसा कई घटिया कार्य किया गया आजकल हर चौक चौराहे पर इसकी चर्चा है जहां भी नाली के ऊपर स्लैप लगाया गया है बाइक चढ़ते ही टूट जाता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं पूर्व नगर पालिका बैठे अधिकारी और जनप्रतिनिधि काम के प्रति कितना सजग रहे आने वाला समय उन्हें उचित जवाब देगा और नगर पालिका परिषद क्या कार्रवाई करता है सभी को इंतजार रहेगा














