Chhattisgarh se Prabhat Das ki report अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप 3 ,2 से जीता बोकारो चर्चा कोरिया छत्तीसगढ़, सेशन स्मृति गोल्ड प्रतियोगिता का दूसरा दिन वॉरियर्स (उत्तराखंड ) विरुद्ध सेल बोकारो (झारखंड)के मध्य खेला गया दूसरे दिन के मैच के मुख्य अतिथि चरचा,के,सहक्षेत्र प्रबंधक श्जितेंद्र कुमार रहे, खेल प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की गई,खेल के पहले हाफ में दोनों ही टीम ने एक दूसरे पर ग्राउंड गोल करने का भरपूर प्रयास किया परंतु दोनों ही टीम में कोई भी गोल करने में असफल रहा,मध्यांतर के बाद फिर से दोनों टीमों ने जबरदस्त खेलते हुए एक दूसरे पर गोल करने का प्रयास किया परंतु खेल के अंतिम समय तक कोई भी टीम गोल करने में असफल रहे,, खेल का अंतिम निर्णय पेनल्टी शूटआउट के जरिए किया गया जिसमें बोकारो की टीम 3-2 से विजय रहा, मुख्य अतिथि कमेटी के अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार साथ में खान प्रबंधक सिमरजीत सिंह के हाथों से बोकारो टीम के गोलकीपर आयुष कुमार को इस खेल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार दिया गया,, इस टूर्नामेंट में आयोजन कमेटी के सचिव डॉक्टर ए, के ,विराजी टूर्नामेंट के,कोषाध्यक्ष रियाज अहमद मंच का संचालन किया सह सचिव,धर्मेंद्र सिंह,एम, एच खान, कार्यक्रम के दौरान ग्राउंड को तैयार करने में मोहम्मद रफीक, अब्दुल्ला रोशन, सुनील बरला, टूर्नामेंट में हरभूमि का निभाने वाले प्रदीप डे, रहे, मंच पर,हिमसागर यादव, सुशील शर्मा, नकी अहम, चरचा थाना प्रभारी, प्रमोद पांडे, अशोक सिंह, ज्ञानेंद्र पांडे, धर्मवीर सिंह, मैच का मुख्य निर्णायक पप्पू कुमार, रूपेश कुमार आकाश कुमार, भगवान रह,इस टूर्नामेंट के 5 तारीख का खेल यूनाइटेड क्लब(जम्मू कश्मीर )विरुद्ध फुटबॉल क्लब सुंदरगढ़ एफ,सि,(उड़ीसा )के मध्य खेला जाएगा! महाजन स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों का लगा्व रहता है ,दूर-दूर से खेल देखने के लिए महिलाएं पुरुष पहुंच रहे हैं, चर्चा क्षेत्र के आसपास काफी दर्शक,खेल देखने महाजन स्टडी में पहुंच रहे हैं,
