ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया मैं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,

चरचा, कोरिया छत्तीसगढ़, कोरियाजिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब,पत्रकार भवन प्रेमाबाग में गुरुवार 11 तारीख को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्यों द्वारा जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश राज गुप्ता की दिवंगत माता श्रीमती स्व. माधुरी गुप्ता के निधन पर 2 मिनट का शोक व्यक्त करने से हुई। श्रीमती गुप्ता का 9 दिसंबर को सोनहत स्थित निवास स्थान पर 70 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया था, जिसकी सूचना मिलते ही पूरे पत्रकार समुदाय में शोक की लहर फैल गई।

श्रद्धांजलि सभा में जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तथा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा संभाग के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भगवान से शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।सभा में मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों कोरिया जिला जनरलिस्ट क्लब का अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय माधुरी गुप्ता का सरल, सहृदय एवं संघर्षशील व्यक्तित्व समाज व परिवार के लिए प्रेरणादायक रहा है। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात आयोजित बैठक में संगठन से जुड़े पत्रकारों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया। पत्रकारिता एक सतत दौड़-भाग, तनाव और अनियमित दिनचर्या वाला क्षेत्र है इसे ध्यान में रखते हुए सदस्यों ने पत्रकारों व उनके परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया।क्लब सदस्यों ने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगने से पत्रकारों को गंभीर बीमारियों से बचाव एवं जागरूकता मिलेगी।

बैठक में जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, महासचिव योगेश चन्द्रा, कोषाध्यक्ष कृष्ण विभुति तिवारी, अंकित अग्रवाल, नीरज गुप्ता, कमरून नीशा, राहुल सिंह, प्रभात दास सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest News