ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

शातिर मेव गैंग के दो सदस्य मथुरा में गिरफ्तार

मथुरा, 11दिस.। (एसीएम न्यूज) अश्विनी गौतम की रिपोर्ट। स्पेशल टास्क फोर्स और हाईवे पुलिस ने मेव गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही हाईवे थाने में दर्ज 40 टन कोयला लेकर गायब हुए ट्रक की वारदात का भी खुलासा हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से गायब ट्रक समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि 13 नवंबर को जयगुरुदेव चौराहा स्थित ट्रांसपोर्ट के यहां से 40 टन कोयला लेकर ट्रक असम के लिए चला था, लेकिन पहुंचा नहीं। इस पर पंजाब के थाना सरहाली कलां निवासी इकबाल सिंह ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इधर स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ के एसएसपी राकेश कुमार की टीम इसी प्रकार के आरोपियों की तलाश में जुटी थी जो कि माल से भरे ट्रक को रास्ते से गायब कर देते हैं। एसटीएफ को सूचना मिली कि मेव गैंग के सदस्य आगरा से दिल्ली जाने वाले हैं। इस पर एसटीएफ ने हाईवे पुलिस के सहयोग से दोनों को नरहौली चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अलवर के किशनगढ़बास स्थित कुटियापुर निवासी हाशम और शब्बीर बताए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ट्रक को उन्होंने रास्ते में मेजराज बेग सिदियादनवा जगदीशपुर मुसाफिरखाना अमेठी सुल्तानपुर को 2 लाख 50 हजार रुपये में बेचा है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने खाली ट्रक को भी बरामद कर लिया।

Leave a Comment

Latest News