कोरिया जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का दो पदाधिकारी चयनित हुए, चरचा कोरिया छत्तीसगढ़, कोरिया जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिभूमि ब्यूरो भाई परविंद सिंह को जन्म संपर्क विभाग की संभागीय अध्य मान्यता समिति सरगुजा में शामिल किए गए वहीं जिला जर्नलिस्ट प्लेस क्लब का महासचिव योगेश भाई को जो ब्यूरो चीफ पत्रिका कोरिया उन्हें भी जनसंपर्क विभाग की संभागीय अधिमान्यता समिति सरगुजा में किया गया है जिला जनरलिस्टि प्रेस क्लब के दोनों को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राजपत्र में जारी किया गया है उसी क्रम में आनंग पाल दीक्षित बीरो प्रमुख नई दुनिया अंबिकापुर, विकास पांडे बीरो प्रमुख दैनिक भास्कर जयपुर, सतीश गुप्ता बीरो प्रमुख नवभारत बलरामपुर, उपेंद्र दुबे ब्यूरो चीफ अंबिका बनी सूरजपुर, रविंद्र सिंह ब्यूरो चीफ हरिभूमि कोरिया, योगेश चंद्र ब्यूरो चीफ पत्रिका कोरिया, रविंदर थवाइत ब्यूरो चीफनई दुनिया जसपुर, रमे,श शर्मा आईबीसी 24 जसपुर, दीपक सिंह संवाददाता न्यूज़ 18 चैनल जसपुर इन साथियों का चयन हुआ है यह गौरव की बात है कि कोरिया जिला के दोनों मिलनसार जिला जनलिस्ट प्रेस क्लब का प्रमुख पदाधिकारी है इस खुशी के मौके पर सभी पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया क्लब के सभी सदस्य अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उन्हें बधाई संदेश दिए हैं यह गौरव की बात है कि कोरिया जिला का नाम रोशन करने में यह दोनों ब्यूरो प्रमुख का विशेष योगदान हमेशा रहता है सभी ने उदय से बधाई शुभकामनाएं अभी तक जारी है कोरिया जिला के बुद्धिजीवियों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिए हैं सभी कोई आशा करते हैं कोरिया जिला के लिए बहुत कुछ काम बाकी है इनका सहयोग से और सभी का मार्गदर्शन सहयोग से एक कार्य अवश्य पूरा होगा
