ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

क्षेत्रीय चिकित्सालय चर्चा में सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए टीकाकरण का शुभारंभ

(छत्तीसगढ़ से एसीएम भारत न्यूज़ के निज प्रतिनिधि प्रभात दास की रिपोर्ट

चरचा, कोरिया छत्तीसगढ़, गत दिवस एस,इ,सि,एल, बैकुंठपुर क्षेत्र चर्चा कलारी रीजनल अस्पताल में सरर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया सौम्या महिला मंडल बैकुंठपुर क्षेत्र के अध्यक्षश्रीमती पूनम झा, एवं अन्य सदस्य दीप जला कर शिविर का शुभारंभकिया गया अतिथियों का पुष्प कुछ से स्वागत किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय सिंह अन्य लोगों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया, अपने उत्पादन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि कैंसर का देश में एक महामारी की तरह हो रहा है प्रतिवर्ष हमारे देश में लगभग 15 लाख से ऊपर नए मरीज सामने आ रहा है इनमें से 1,25 हजार लोग सरर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होते हैं हमारे देश में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या स्तन कैंसररहता है, जिसमें 9 से 26 वर्ष बच्चे एवं महिला कर्मचारी को निशुल्क टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है, 9 से 14 वर्ष तक बच्चियों मेएच,पि,भि,का दो डोज दिया जाता है, 15 से 26 वर्ष तक की बच्चों महिलाओं कु तीन डोज टीका लगाया जाता है डॉक्टर एस मींज उपस्थित लोगों को सरर्वाइकल कैंसर के कारण लक्षण बचाव टीकाकरण पर जानकारी दिए, मुख्य अतिथि सौम्या महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती पूनम झा अन्य सदस्यों द्वारा उपस्थित लोगों को उपायों पर अमल करने की बात कही कार्यक्रम में डॉक्टर साच्ची साहू, डॉ इंदुमती, इंद्रजीत प्रभाकर, डॉ मालिया के फार्मेसी प्रभात शर्मा, चीप लैब टेक्नीशियन राजेंद्र सिंह, अशफाक अंसारी, अस्पताल के सभी सदस्य आम नागरिक उपस्थित रहे

Leave a Comment

Latest News