काम एक गज का हो या एक बीघा का, रिश्वत में 5 हजार रुपए तो देने ही हैं
ग़ेझा (मेरठ) निवासी मातृशक्ति ने अपने अद्भुतस साहस का परिचय देते हुए एक जिद्दी रिश्वतखोर लेखपाल को ₹5000 की रिश्वत के सथ रंगे हाथ गिरफ्तार कराया है। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत को इस बहादुर मातृ शक्ति पर गर्व है और इस मातृशक्ति को सम्मानित करने की घोषणा करता है।