ANTI CORRUPTION MOVEMENT BHARAT

वसुंधरा (गाजियाबाद) में चेन स्नैचर्स काआतंक

(गाजियाबाद से हमारे प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट) (गाजियाबाद), 20 नव.। चैन इसनेचर्स मस्त और पुलिस पस्त। वसुंधरा कॉलोनी में चेन स्नैचर्स पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पिछले महीने 11 अक्टूबर को सेक्टर 13 की निवासिनी बबीता गुप्ता अपने घर के बाहर पौधों को पानी दे रही थी तभी एक बाइक पर कुछ चैन स्नैचर आए और बबीता के गले से झपट्टा मारकर चैन खींच कर ले गए जिसकी संबंधित थाने में प्राथमिक की दर्ज करने के लिए बबीता गुप्ता को काफी पापड़ बेलने पड़े थे जब यह मामला टीवी चैनल पर और अखबारों में सुर्खियों में आया तब जाकर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज करी और आनंद फाइनल में तथाकथित दो चेन स्नैचर्स को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार होना बताया।

चेन स्नैचर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और पुलिस को खुली चुनौती देने के लिए दिन में 12- 12:30 बजे के बीच एक महिला के गले से बाइक सवार दो चैन स्नैचर ने झपट्टा मारकर उसके गले से चेन छीनकर फरार हो गए। महिला बदमाशों के प्रकोप से और पुलिस की नाकामी से इतनी दुखी है कि उसने पुलिस में प्राथमिक की दर्ज करने पर ही सवाल उठा दिए।

प्रिया पाठक गणों आपको बतादें कि जिस स्थान पर 11 अक्टूबर को बबीता के गले से चेन छीनी गई थी लगभग उसी स्थान के पास से आज दिन के 12 12:30 बजे के बीच जब एक महिला अपने बच्चों को स्कूल से लेकर अपने घर आ रही थी तब बाइक पर सवार दो चेन स्नैचर ने महिला के गले से झपटा मारकर चेन खींच और भाग गए।

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Leave a Comment

Latest News